न्यायालय के आदेश पर थाने के मालखाने में दाखिल सैकडों लीटर शराब नष्ट
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
रामपुरा जालौन
रामपुरा ,जालौन । न्यायालय के आदेश पर रामपुरा थाने के मालखाने में बहुत समय से दाखिल शराब को क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ की उपस्थिति में निस्तारित किया गया है ।
ज्ञात हो कि रामपुरा थाने में गत 4 वर्षों से अब तक अवैध शराब बिक्रय किए जाने के 72 मामले पंजीकृत किए गए हैं जिसमें पुलिस द्वारा पकड़ी गई सैकडों लीटर देसी व कच्ची शराब से रामपुरा थाने का मालखाना शराब की गोदाम जैसा दिखाई दे रहा था। न्यायालय के आदेश पर आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह की उपस्थिति व थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, सतपाल सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं अनेक उपनिरीक्षकों की देखरेख में वर्ष 2020 से वर्ष 2024 तक 72 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब के व्यापार के सिलसिले में पकड़ी गई देसी व कच्ची शराब को गड्ढे में डलवा कर नष्ट किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि थाना रामपुरा में वर्ष 2020 से 2024 तक 72 मामलों पकड़ी गई अवैध शराब जो मालखाने में दाखिल थी न्यायालय के आदेश पर नष्ट की गई है।
What's Your Reaction?