ड्यूटी कर घर वापिस आ रहे बिधुत संविदा कर्मी संग मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

Dec 15, 2024 - 17:09
 0  178
ड्यूटी कर घर वापिस आ रहे बिधुत संविदा कर्मी संग मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निवासी धीरज कुशवाहा पुत्र छोटेलाल बिधुत बिभाग में संविदा कर्मी(लाइन मैंन) ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14 दिसम्बर 2024 समय करीब 6 बजे शाम की है जब मैं अपनी ड्यूटी कर घर वापिस आ रहा था और जैसे ही जियो टॉवर(कोलू बाबा मलंगा पुल के पास पहुंचा तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हरनारायण कुशवाहा पुत्र भगवान दास एवं लव रामकेश और कुश पुत्रगण छोटेलाल कुशवाहा समस्त निवासी मुहल्ला गोखले नगर ने मुझे पकड़ लिया औऱ मेरे साथ मारपीट करने लगा तो मैने कहा मुझे क्यों मार रहे हो तो लव एवं कुश बोले कि साला बिधुत बिभाग का ज्यादा हमदर्द बना फिरता है मेरे घर बिजली बिभाग का नोटिस क्यों पहुंचा तो मैने कहा इससे मुझे क्या मतलब उक्त लोगों की मारपीट करने से मेरी नाक से खून बहने लगा और हरनारायण कहने लगे कि फेंक दो साले को मलंगा में तो उक्त लोगों ने मुझे पकड़कर मलंगा में फेंक दिया जिससे मेरे कपड़े गन्दे हो गए और मैं किसी तरह मलंगा से निकला उक्त लोगों की मंशा मुझे जान से मारने की थी मगर मैं किसी तरह बच गया पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow