निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 रोगियों का हुआ उपचार, 25 मरीजो के ऑपरेशन

Dec 16, 2024 - 07:55
 0  43
निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 रोगियों का हुआ उपचार, 25 मरीजो के ऑपरेशन

 के 0 के श्रीवास्तव व्यूरो जालौन 

उरई (जालौन) रविवार को रोज बर्ल्ड पब्लिक स्कूल कालपी के परिसर में नेत्र चिकित्सक डॉ. सौम्या दुवे के नेतृत्व में विशाल नेत्र निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान 85 नेत्र रोगियों का परीक्षण करके उपचार किया गया तथा 25 मरीजों का ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। 

जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सकों की मौजूदगी में डॉ. सौम्या दुवे, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शुभम, विजय कुमार आदि के द्वारा 10 बजे से मरीजों का परीक्षण करके इलाज शुरू किया गया। डॉ. शुभम ने कहा कि आँखों की किसी भी प्रकार की परेशानी को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों को चिकित्सकों की सलाह से ही उपचार कराना चाहिए, इससे समय रहते नेत्र की बीमारियों पर नियंत्रण हो सकती है। शिविर में चिन्हित 25 रोगियों को ऑपरेशन के लिए कानपुर चिकित्सालय ले जाया गया। इस मौके पर मनोज चतुर्वेदी, सलीम अंसारी, प्रकाश नारायण द्विवेदी, अरविंद सिंह राठौर, बाबू सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव एडवोकेट,रविंद्र सिंह, रोहिणी शर्मा, रणजीत सिंह यादव, प्रधानाध्यापक सैयद शबाहत हुसैन, अमित कुमार रायकावर, दिलीप कुमार, चंद्रपाल आदि लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow