मकर संक्रांति पर खिचड़ी साड़ी और कंबल वितरण का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सिद्ध पीठ भुवनेश्वरी माता की प्रेरणा और परम पूज्य आदरणीय सम्माननीय गुरुदेव भगवान की कृपा से खिचड़ी, साड़ी और कंबल वितरण का आयोजन किया गया मकर संक्रांति पर खिचड़ी का विशेष महत्व होता है और इसे बांटने का कार्य बड़े उत्साह से किया गया।
यह आयोजन गांधीनगर कमला नेहरू के सामने हुआ जहां खिचड़ी भोज के साथ-साथ साड़ी और कंबल का वितरण किया गया इस मौके पर शिवाकांत शास्त्री अर्पित बाजपेई एडवोकेट विज्ञान विशारदसिरोठिया कढ़ोरे लाल बाबूजी केशव बबेले अशोक गुर्जर बालेंदु पाठक अभिनव बाजपेई विनय यादव आयुष यादव नवनीत शास्त्री विनीत मिश्रा राहुल तिवारी राजेंद्र दुबे मदन अश्विनी एडवोकेट और रामकृष्ण पुरोहित उपस्थित रहे
कार्यक्रम का उद्देश्य असहाय और गरीब लोगों की सहायता करना और समाज में सहयोग और समरसता की भावना को बढ़ावा देना था। लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की और इसे समाज की सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक माना वहीं रेलवे फाटक से पास शैक्षणिक संस्था माँ शारदा ज्ञान मन्दिर परिवार द्वारा रेलवे क्रासिंग स्थित कारस देव बाबा के स्थान पर खिचड़ी बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर पं.मनोज कुमार रामबाबू निरंजन रागनी सिंह पं. विकास कुमार पं. सुदीप कुमार सहित बिद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?