न्यायाधीश की अध्यक्षता जिला ग्रामीण बैंक प्रबंधक व जिले के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक संपन्न

Nov 22, 2023 - 08:08
 0  29
न्यायाधीश की अध्यक्षता जिला ग्रामीण बैंक प्रबंधक व जिले के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक संपन्न

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले के समस्त बैंकांे के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुयी। 

            सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री महेन्द्र कुमार रावत ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो किन्तु वह पूर्व की लोकअदालतों में नियत न किये गये हो, को प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोकअदालत हेतु चिन्हित किया जाना चाहिये। ऐसे चिन्हित मामलों की सूची और उनके दावे/वादपत्र तत्काल तैयार कराकर अतिशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल किया जाये। सभी बैंकर्स लोकअदालत के सम्बन्ध में एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बना ले, ताकि इसके माध्यम से सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान सम्भव हो सके।

     उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को यह भी हिदायत दी कि मात्र संख्या बढाने के उद्देश्य से प्रकरणों की सूची न तैयार की जाये बल्कि इस बात पर जोर दिया जाये कि किस प्रकार से अधिक से अधिक ऋणी उपभोक्ताओं को लोकअदालत के मंच का लाभ मिल सके। इसके लिये बैंक प्रबन्धकों को चाहिये कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यथा-आवश्यक वार्ता एवं इस सम्बन्ध समुचित कार्यवाही करके यह सुनिश्चित कर ले कि एन0पी0ए0 की संख्या में कैसे कमी लायी जा सकती है। 

     उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी ऋणी उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहाकि विगत लोक अदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। बैंकों के अधिकारियों से कहा कि इस लोक अदालत हेतु बैंकों के बकाया ऋण/एन0पी0ए0 से सम्बन्धित मामले प्री-लिटिगेशन केस के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

           बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0 सिंहा, जे0डी0सी0 बैंक डीजीएम0 भानू प्रताप सिंह, पंजाब नेशनल बैंक मुख्य प्रबन्धक दिलीप झा, केनरा के प्रबन्धक अनुपम प्रकाश, आर्यावर्त बैंक चन्द्रपाल सिंह, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया प्रतिनिधि शोभित गुप्ता एवं विशाल याज्ञिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow