विद्युत पोल ऊपर गिरने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले वाले ग्राम संधी में गांव का ही ब्यक्ति पेड़ की काट रहा था तभी उसकी डाल बिजली के तारों पर गिरने से बिजली का पोल टूट कर वहां पर खड़े दस वर्षीय बालक के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संधी निवासी गंगाराम कुशवाहा पेड़ काट रहा था पेड़ की डाल टूट कर बिजली के तारों पर गिरने से पोल भी टूट कर पास में खड़े राजेन्द्र कुशवाहा के 10 वर्षीय पुत्र देव कुशवाहा के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?






