उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड इकाई कोंच की बैठक संपन्न

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच जालौन आज दिनांक 31.01.2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र कोंच पर ठाकुरदास यादव को प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय उप महासचिव बनाए जाने पर स्वागत किया गया एवं ठाकुरदास यादव को दी गई जिम्मेदारी से शिक्षकों के संगठन के मजबूत होने पर हर्ष प्रकट किया गया मीटिंग में धर्मेंद्र चौहान को कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं आफताब आलम को कार्यकारी जिला मंत्री बनाए जाने पर शिक्षक समाज ने हर्ष प्रकट किया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कोंच योगेश निरंजन एवं मंत्री श्याम जी यादव द्वारा अपने ब्लॉक की कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए परिचय कराया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया इस मीटिंग में लक्ष्मी नारायण,वीर सिंह यादव, शशिकांत पालीवाल, अखिलेश, श्रवण निरंजन, अजय कुशवाहा, राजकुमार, ओमप्रकाश,प्रेम नारायण,शिवम यादव ,कृष्ण कुमार ,महेश यादव, रामजी यादव, सीमा गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, कल्पना, गीता कुशवाहा ,सोनाली मिश्रा ,अंकुर वर्मा ,गोपाल जी ,हर्ष वर्मा ,सूरज, संगीता यादव, सुशील निरंजन, हेमंत निरंजन, मृगेंद्र अग्रवाल ,राजकुमार निरंजन ,धर्मेंद्र बबेले,सतपाल गुर्जर, महेंद्र मोहन ,कविता सिंह, हरिश्चंद्र पाल , फरजाना बेगम आदि सैकड़ो अध्यापक उपस्थित रहे। मीटिंग में वेतन भोगी समिति के सभापति सुनील निरंजन एवं सचिव भानु यादव एवं अन्य ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री भी शामिल हुए मीटिंग का समापन करते समय सभी का आभार ब्लॉक अध्यक्ष कोंच योगेश निरंजन एवं मंत्री श्याम जी यादव द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






