दरवाजे में ताला डालकर बंद करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरा करनपुर निवासी कृपाराम पुत्र मनोरे ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ.देवेंद्र पचौरी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने ग्राम में एक किया प्लाट जरिये बैनामा दिनांक 8 जून 2010 को विक्रेता भंवर सिंह पुत्र कढ़ोरे से अपनी पत्नी के नाम क्रय किया था उसी समय से में उक्त प्लाट पर मकान बनाकर रह रहा है मेरी पत्नी दो वर्ष पूर्व मृतक हो गयी है उक्त मकान के उत्तर व दक्षिण में रास्ता है जिसका मुख्य दरवाजा पर दक्षिण सरकारी इंटरलॉकिंग डला हुआ है जिसके बगल में राजेंद्र पुत्र मुन्ना ढीमर एवं श्रीमती गीता देवी पत्नी राजेन्द्र द्वारा मेरे दरवाजे में जबरन अपना ताला डालकर बंद कर दिया है मना करने पर झगड़े पर आमादा होकर मुझे व परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी देते हैं उक्त लोग काफी दिनों से तरह तरह से परेशान करते चले आ रहे हैं मै जब दरवाजा खोलने जाता हूँ तो उक्त लोग धमकाते है और घर पर कई बाहरी लोगों को बुलाकर पति पत्नी खड़े होकर भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और कहते हैं कि अगर दरवाजा खोला तो अंजाम बुरा होगा जिसकी मैं कईबार शिकायत कर चुका हूं और पुलिस के सामने भी जाति सूचक गालियां देते हैं उक्त राजेन्द्र व उनकी पत्नी से रोज रोज के बिबाद से तंग आ गया हूँ जिससे में पलायन करने को मजबूर हूँ कृपाराम ने सी ओ से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए दरवाजे का ताला खुलवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






