सीएससी में आयुष्मान बनाने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

Sep 24, 2023 - 17:47
 0  104
सीएससी में आयुष्मान बनाने की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी सीएचसी में आयुष्मान बनने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड ली है । रविवार को एक समारोह के दौरान इसकी शुरूआत की गयी जिसमें पात्र लोगों को कार्ड भी वितरित किये गये।

शासन ने आयुष्मान योजना में अब अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के लिए नियमों में बदलाव किया है और अब इस बात की जानकारी और लोगों को लाभ देने के लिए शासन और समाजसेवियो का भी सहारा लिया जा रहा है। रविवार को आयुष्मान योजना को लेकर सीएचसी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें एसडीएम के0 के0 सिंह की मौजूदगी में पात्र लोगों के कार्ड बनाकर उनका वितरण किया गया तो कार्यक्रम में मौजूद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहाकि शासन की यह योजना आम आदमी के लिए उपयोगी जो मुसीबत के समय उनका साथ देगी। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 5 दर्जन के लगभग लाभार्थियो को कार्ड भी वितरित किये गये हैं। इस मौके पर डाक्टरों की टीम के साथ आपूर्ति लिपिक शुभेन्द्र तिवारी सहित बडी संख्या में लाभार्थी व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow