यूपी बोर्ड परीक्षा - जिले के 74 परीक्षा केंद्रों पर 38951 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Feb 23, 2025 - 07:39
 0  40
यूपी बोर्ड परीक्षा - जिले के 74 परीक्षा केंद्रों पर 38951 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

उरई, जालौन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। जालौन जिले में कुल 38,951 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 18,708 और इंटर के 20,243 छात्र-छात्राएं हैं।

प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। सभी 74 परीक्षा केंद्रों को 11 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 5 जोनल मजिस्ट्रेट और प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा 6 नकल विहीन उड़ दस्ता बनाया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित के बनाया कि, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी या बुक सेंटर नहीं खुलने दिया जाएगा। नकल कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

कुल 74 परीक्षा केंद्रों में 8 राजकीय विद्यालय, 43 सहायता प्राप्त विद्यालय और 23 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। हाईस्कूल में 8,945 छात्राएं और 9,763 छात्र, जबकि इंटर में 9,120 छात्राएं और 11,123 छात्र परीक्षा देंगे।

जिले में 8 संवेदनशील केंद्र हैं। इनमें इंटर कॉलेज इटौरा, जिला परिषद इंटर कॉलेज ऊमरी, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना, दीवान महाराज सिंह इंटर कॉलेज जखा, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इंगुई, परशुराम इंटर कॉलेज गणेशनगर, महात्मा कामता शरण इंटर कॉलेज खितौली और पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी इंटर कॉलेज हुसेपुरा सुरई शामिल हैं।डीआईओएस ने बताया कि इस बार बोर्ड द्वारा एक अलग व्यवस्था की गई है, यदि कोई गंभीर स्थिति आती है, तो बोर्ड ने इस बार अतिरिक्त प्रश्न पत्र दिया है, जिससे विषम परिस्थितियों में उस प्रश्न पत्र को परीक्षार्थियों को दिया जा सके और परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow