मोबाइल से रील बना रहे बाइक चालक ने आगे जा रही मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, पति-पत्नी घायल

रिपोर्ट विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर ,जालौन। तेज गति व मस्ती में बाइक चला रहे युवकों ने मोबाइल पर रील बनाने के चक्कर में बिना देखे आगे चल रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे गर्भवती पत्नी का चेकअप करने जा रहे पति-पत्नी चुटिहाल हो गए ।
रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर रामपुरा रोड पर शुक्ला के बाग के पास सुबह लगभग 10:30 बजे महेश पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम सड़ोखरा (इटावा) अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल यूपी 79 आर 9204 से अपनी गर्भवती पत्नी का रुटीन चेकअप कराने के लिए माधौगढ़ जा रहे थे तभी पीछे से चंदन पुत्र नाहर सिंह निवासी हमीरपुरा थाना रामपुरा अपनी टीवीएस स्पोर्ट यूपी 92 के 2042 मोटरसाइकिल को अदावाजी में तीव्र गति से चलाते हुए बाइक चलाने की कला सोशल मीडिया पर वायरल करने की लिए मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में आगे जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइकों के चारों सवार सड़क पर गिर पड़े । अपनी गलती समझ चंदन व उसका साथी अपनी बाइक छोड़कर रफू चक्कर हो गये एवं महेश एवं उसकी गर्भवती पत्नी को राहगीरों ने उठाकर समुचित चिकित्सा के लिए भेजा है।
What's Your Reaction?






