रफ्तार का कहर - कार ने मारी बाइक में टक्कर,चालक की मौत

रेंढर,जालौन। रेढ़र थाना क्षेत्र में रूरा सिरसा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार किसान महेंद्र प्रताप सिंह (46) की मौके पर ही मौत हो गई। कुंवरपुरा गांव के निवासी महेंद्र प्रताप सिंह उरई से अपने काम से लौट रहे थे। वह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश जारी है। महेंद्र प्रताप की मौत से उनकी पत्नी शशिप्रभा और परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हैं।
What's Your Reaction?






