अज्ञात चोरों ने मटर गोदाम में किया हाँथ साफ

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमर्सेना मार्ग पर अभिषेक देवा के मकान में शिवेंद्र सीट्स का मटर का गोदाम है
घटना दिनांक 14/15 मार्च 2025 रात्रि की है जब अज्ञात चोर उक्त गोदाम से 18 कुंटल 50 किलो हरा मटर अपने वाहन में लादकर चोरी कर ले गए जब मैं सुवह गोदाम पर पहुंचा और देखा कि गोदाम में कुछ बोरियां कम हैं और गोदाम के आस पास मटर फैली पड़ी हुई है इसके बाद मैने चोरों के बारे में जानकारी की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका उक्त के सम्बंध में अंडा निवासी शिवेंद्र सिंह पटेल पुत्र राज किशोर ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






