सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Mar 31, 2024 - 18:35
 0  144
सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) नगर के समीपस्थ ग्राम चांदनी स्थित सद्गुरु धाम इंटर कालेज प्राँगढ़ में दिन रबिवार को शैक्षणिक सत्र के अंतिम दिन प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति के सेवा निर्वति होने पर उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य को फूल माला पहनाकर व शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने उपस्थित विद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा निर्वत्ति होना एक शतत प्रक्रिया है और इससे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल मे रिटायर्ड मेन्ट की अवधि पूर्ण होने पर अपनाना पड़ता है और यह क्रम लगातार संस्थाओं में चलता रहता है लेकिन आपके बीच मे सेवा के दौरान जो वर्ष गुजारे हैं उन्हें किसी भी तरह भुलाया नही जा सकता और मुझे यह स्वीकार करते हुए खुशी हो रही है कि आप लोगों ने मुझे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सहयोग दिया इस दौरान मुझे कई चीजें सीखने का मौका मिला जिससे मुझे अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीबन दोनों में मदद मिली मैने वह दौर भी देखा है जब विद्यालय में अत्यधिक अध्यापक सेवा निर्वति हो गए थे उस समय वाह्य शिक्षिकों द्वारा मुझे अतुलनीय सहयोग प्रदान किया गया वर्तमान में भरा पूरा विद्यालय परिवार है और विद्यालय का शैक्षणिक बाताबरण उच्च स्तरीय है जिसके लिए मै आप सब लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ इसी कड़ी में विद्यालय परिवार की ओर से प्रवक्ता श्रवण कुमार तिवारी ने बोलते हुए कहा कि आपके साथ रहना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है और आपके द्वारा स्नेह प्रेम मन से बचन से कर्म से जो हम लोगों को दिया गया उसे भुलाना सम्भव नहीं है व्यक्ति कभी भी अपने दायित्वों से रिटायर्ड नहीं होता है और हम लोग आशा करते हैं कि लगातार आपका स्नेह प्रेम और मार्ग दर्शन हम लोगों को मिलता रहेगा इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाचार्य सूर्य कुमार प्रवक्ता सचेन्द्र पांडेय अध्यापक सुनीता गुप्ता भानु प्रताप सिंह अनिरुद्ध कुशवाहा अनूप दुवेदी सर्वेश कुमार पवन तिवारी आनंद परिहार बीरेंद्र परिहार राम कुमार वर्मा बिनीता देवी सोएब खान मोतीलाल प्रदीप पटेल रूबी सहित बिद्यालय परिवार मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow