पियरकैप में खराबी आ जाने से यमुना नदी का पुल भारी वाहनों के आवागमन के लिए किया गया बंद

वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद के अति महत्वपूर्ण शेरगढ़ घाट पर बने पल के प्यार कप में क्रैकर्स और खराबी आ जाने के कारण इस भारी वाहनों के आवागमन के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है तथा हल्के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ही आने-जाने के लिए इजाजत रहेगी।
बताते चलें कि जनपद औरैया से राजमार्ग संख्या 21 बिलरायां - पनवारी मार्ग के किमी 317-318 में जालौन सीमा अंतर्गत शेरगढ़ घाट पर बने पुल के पियर संख्या 07 में कंक्रीट क्षतिग्रस्त और क्रैक ए जाने के कारण इस पुल पर दिनांक 20.07.2023 से भारी वाहनों के लिए पूर्णता बंद कर दिया गया है सिर्फ हल्के और चार पहिया वाहन ही इस पुल से निकाल सकेंगे तथा अन्य वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी होकर दोनों जनपदों की सीमा में प्रवेश करेंगे, इसके आदेश औरैया जिलाधिकारी ने पारित कर दिए हैं।
What's Your Reaction?






