सात जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ/किया गृहस्थ जीवन मे प्रवेश

Apr 21, 2025 - 19:14
 0  33
सात जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ/किया गृहस्थ जीवन मे प्रवेश

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन कस्बे में स्तिथ पुष्प वाटिका गेस्ट हाउस में सोमवार को सर्व महिला कल्याण उत्थान संस्थान के तत्वावधान में सर्व जातिय सामूहिक विवाह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम किया गया जिसमें सात जोड़ो ने सात फेरे लेकर गृहस्त जीवन मे प्रवेश किया,इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे

आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे एवं वार्ड सभासद गंभीर गौतम द्वारा वर वधु को उपहार स्वरूप भेट देकर उनको शुभकामनाएं दी इस दौरान रविकांत शिवहरे ने कहा कि दहेज की रोकथाम लगाने के लिये यैसे आयोजन होना जरूरी है इस तरह के आयोजनों से गरीब परिवार की बहनों हाथ पीले होते है,और बहनों का विवाह सम्पन होता है जिसमे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होती है,उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी चल रही उसमे भी रजिस्ट्रेशन करवा कर योजना का लाभ उठाएं

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक रोहित कुशवाहा ने कहा कि अभी तक पांच हजार बहनों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है,और आगे भी यैसे आयोजन होते रहेंगे

इस दौरान,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे,सभासद गंभीर गौतम,कार्यक्रम सहयोजक राहुल कुशवाहा,महेंद्र सिंह कुशवाहा,दीपक शाहू,आशीष सोनी,अशोक सोनी,दीपू प्रजापति,विजय दरयानी,आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow