तालाब से अतिक्रम हटाये जाने को लेकर दिया पत्र

May 3, 2025 - 18:17
 0  63
तालाब से अतिक्रम हटाये जाने को लेकर दिया पत्र

कोंच (जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को तहसील क्षेत्र के ग्राम खेरावर निवासी राहुल पुत्र राम प्रसाद ने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गाटा संख्या 222व 223 और 225/2 मैं तालाब है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेते लोगों को।अतिक्रमण करा दिया है जिससे तालाब का रकबा कम हो गया है जिसकी शिकायत करने पर लेखपाल नाप करने के लिए जाते हैं और खानापूर्ति करके चले आते हैं यह सिलसिला 20 बर्षों से लगातार चला आ रहा है जिसके कारण ग्रामवासियों में असंतोष है बर्तमान प्रधान द्वारा खुदाई करवाई जा रही है जिस पर राहुल ने प्रभारी अधिकारी से उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में नाप तौल कराकर तालाब की खुदाई करवाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow