शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

Jul 22, 2023 - 18:02
 0  54
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान

अमित गुप्ता

संवाददाता

रामपुरा/जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के रिठौरा में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई इससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया पल भर में ही आग इतनी भयंकर रूप फैल गई देखते ही देखते घर में रखा हजारों का सामान खाक हो गया गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था दरअसल मामला सिद्धपुरा पंचायत के ग्राम रिठौरा का है यहां पर राजेश व रमाकांत पुत्र प्रताप सिंह कारीगर का काम करते हैं आज सुबह भी वह कारीगरी का काम करने चला गया था जबकि घर पर बच्चे‌ व उसकी पत्नी बाहर बैठे हुए थे तभी घर से धुआं निकलता दिखाई दिया तो चीख पुकार मच गई देखते ही देखते आग की तेज लपटें बाहर तक आती दिखनी शुरू हो गई गांव के लोगों ने खुद ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू तो पा लिया आग लगने से घर के अंदर रखा सभी सामान जानवरों के लिए रखा 25 कुंटल सहित पंखे ,राशन, बिस्तर, चारपाई, आदि जलकर खाक हो गया पीड़ित राजेश व रमाकांत ने बताया है कि लगभग 70 से 80 हजार का सामान आग की भेंट चढ़ गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow