ओवर रेटिंग में शराब बेचने पर लाइसेंसी दुकान पर निलंबन की गाज

May 21, 2025 - 19:58
 0  156
ओवर रेटिंग में शराब बेचने पर लाइसेंसी दुकान पर निलंबन की गाज

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक तथा जिला आबकारी अधिकारी जालौन भूपेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में कालपी क्षेत्र में मदिरा की दुकानों का आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चैंकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान एक लाइसेंसी दुकान में गड़बड़ी मिलने पर विभाग के द्वारा निलम्बित की कार्यवाही की गई है।

आबकारी निरीक्षक कालपी मुकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में विभागीय टीम द्वारा तहसील कालपी क्षेत्र के अंतर्गत देसी मदिरा, कंपोजिट दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा दुकानों में मौजूद मदिरा के स्टाक की गणना करके अभिलेखों से मिलान किया गया। इसी तरह गोपनीय तरीके दुकानों पर से खरीददारी टेस्ट परचेसिंग भी कराई गयी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर टीम को जोल्हूपुर मोड स्थित एक देशी शराब की दुकान में शराब की निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री होती पाई गयी। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह के मुताबिक जोल्हूपुर मोड़ स्थित देशी शराब दुकान अनुज्ञापनधारी के विरुद्ध नियमानुसार निलम्बित करने की विधिक कार्यवाही विभाग के द्वारा की जा रही है। टीम ने घूम-घूम कर कई मदिरा की दुकानों का निरीक्षण करके परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के लिये संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्मरण हो कि टीम के द्वारा पिछले सप्ताह मादक पदार्थों की अवैध कारोबार को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया था। आबकारी निरीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले इटौरा तथा दमरास की दुकानों में कार्यवाही की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow