बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Jul 23, 2023 - 08:26
 0  89
बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन तथा लाभार्थियों को पोषाहार वितरण तथा तीव्र अतिकुपोषित आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, वृद्वापेंशन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि पोषाहार वितरण ड्राई राशन प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि तीव्र अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कर उपचार किया जाये जिससे बच्चों को कुपोषित मुक्त किया जा सके। उन्होने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र व पूर्ण भवन को जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में कई आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण पूर्ण होने पर जनप्रतिनिधियों को जानकारी भी नही दी जाती है यह स्थिति सन्तोषजनक नही हैं। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि निराश्रित महिला पेंशन से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहने पाये इसके लिये समय-समय पर कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनवरत अभियान के तहत कार्य किया जाये जिससे हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन करें। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड-19 व सामान्य के लाभार्थियों को समय-समय पर अनुश्रवण करते रहे, उनके खाते में समय से धनराशि हस्तान्तरित कराना सुनिश्चित करें। जनपद में पात्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभान्वित करें जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य प्रभावित न हों, विभाग के समस्त निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन करते हुये उनके खाते में धनराशि हस्तान्तरित कराना सुनिश्चित करें, पीड़ित महिलाओं को स्वाबलम्बन के लिये प्रशिक्षण का आयोजन करें जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके और आजीविका चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी श्ंाकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चैहान, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौत्स्यायन सहित जनप्रतिनिधि, आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow