लोकार्पण स्टोन के पेड़स्टल पर स्थापित सिवच को जिलाधिकारी द्वारा किया गया ऑन

Jul 23, 2023 - 08:37
 0  66
लोकार्पण स्टोन के पेड़स्टल पर स्थापित सिवच को जिलाधिकारी द्वारा किया गया ऑन

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई (जालौन) उरई विकास प्राधिकरण द्वारा कल देर रात को कार्यदायी संस्था के रूप में टाउनहॉल के मुख्य भवन में फसाङ लाईटिंग एवं जीर्णोद्धार के साथ मुख्य गेट के सुन्दरीकरण एवं इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण अध्यक्ष टाउनहॉल ट्रस्ट/ जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, एवं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चौधरी तथा अरविन्द चौहान प्रतिनिधि मा० स्वतंत्रदेव सिंह कैबीनेट मंत्री जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण के द्वारा संयुक्तरूप से किया गया। लोकार्पण स्टोन के पैडस्टल पर स्थापित स्विच को जिलाधिकारी द्वारा ऑन करते ही सम्पूर्ण भवन गोल्डन लाईट से जगमगा उठा। फसाड लाईटिंग में प्राचीन टाउनहॉल भवन अत्यन्त भव्य एवं दिव्य लग रहा था। उल्लेखनीय है कि टाउनहॉल ट्रस्ट के इस भवन की स्थापना - 1931 में हुयी थी जिसके जीर्णोद्धार एवं फसाड लाईटिंग का कार्य जिलाधिकारी के निर्देशन में आज पूर्ण किया गया है ये भवन नगर की सुन्दरता में चार चाँद लगायेगा। वर्तमान में इस भवन में टाउनहॉल ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु निशुल्क पुस्तकालय का संचालन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के विकास एवं सुन्दरीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों की जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य द्वारा सराहना भी की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही टाउनहॉल मुख्य भवन के पीछे स्थित ग्राउण्ड को उरई विकास प्राधिकरण द्वारा सुन्दर पर्यावरण पार्क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि उरई विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा शहर को सुन्दर बनाने के कार्य निरन्तर गतिमान रहेंगे। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी उरई अभिषेक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विमलापति, उरई विकास प्राधिकरण के अभियंता प्रमोद कुमार पटैरया सुधीर कुमार सिंह, विजय कुमार तथा लक्ष्मणदास बवानी अलीम सर, नफीस अहमद ठेकेदार, शोएब अहमद, गौरव अग्रवाल झांसी, रोहित सोनी तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow