राशन कोटेदार पर उपभोक्ताओं ने लगाए गम्भीर आरोप

कोंच (जालौन) सरकार या अधिकारी लाख कोशिशें कर ले लेकिन उचित दर बिक्रेताओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब दिखते हैं और कोटेदारों से सम्बंधित प्रकरण आये दिन देखने को मिलते हैं जिन्हें समाचार पत्रों द्वारा लिखा भी जाता है लेकिन लचर व्यबस्था के चलते कोई ठोस कदम कोटेदारों के खिलाफ नहीं उठाए गए जिससे कोटेदारों के हौंसले बुलंद रहते है।
तहसील क्षेत्र के बिकास खण्ड नदीगांव प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष रुक्मिन शिवराज कुशवाहा ने दिन मंगलवार को तमाम पीड़ितों के साथ उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सम्बोधित पत्र सोंपते हुए बताया कि ग्राम शिवनी बुजुर्ग शिवनी खुर्द तजपुरा औऱ सोनी का उचित दर बिक्रेता राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भगवानदास जाटव द्वारा के बाई सी के नाम पर लाभार्थियों से सौ रुपये प्रति लिए जा रहे हैं और के बाई सी न होने पर राशन कार्ड में 8 यूनिट अंकित होने पर अगर तीन यूनिट का के बाई सी नही है तो उसे 5 यूनिट का राशन दिया जाता है जबकि मोवायल पर सन्देश पूरा 8 यूनिट का आता है वहीं कोटेदार द्वारा तौलकर जो माल दिया जाता है उसे अन्य जगह तौलने पर कम निकलता है और यह घटतौली जबरजस्त होती है बितरण के दौरान कोटेदार शराब के नशे में धुत्त रहता है और अंगूठा लगवाकर इस महीने का राशन खत्म होने की बात कहते हुए अगले महीने राशन लेने की बात कहता है और अगले महीने राशन मांगने पर गाली गलौच कर भगा देता है इस दौरान पीड़ित राशन धारक अंकित ओमकार जीतू सिंह प्रदीप कुमार रामकेश जितेंद्र सिंह सुशील कल्याण सिंह आशीष कुमार हरिश्चंद्र बाल मुकुंद राजा भइया आनंद सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






