इकत्तीस कुंण्डीय अठारह पुराण सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा
पंचनद धाम औरैया। प्रदेश के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में सुप्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक पवित्र पांच नदियों यमुना चंबल सिंध और पहाड़ कुंवारी के पवित्र संगम पर्सनल धाम पर स्थित मां कर्णावती करण खेड़ा मंदिर पर सहस्त्र चंडी महायज्ञ आयोजन की विधिवत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत हो गई है।
बताते चलें कि मां कर्णावती मंदिर का इतिहास बहुत ही प्राचीन एवं धार्मिक है जो उज्जैन की हरसिद्धि मां से जुड़ा हुआ है इस स्थान पर 31 कुंडीय 18 पुराण सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन शुरू हो गया है जिसकी कल भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो स्थान से चलकर यमुना नदी तट तक पहुंची जहां कल शो में पवित्र पांच नदियों के जल को भरा गया,कलश यात्रा में ग्यारह सौ कलशों का समायोजन किया गया जो एक अद्भुत नजारा था, जल लेने से पहले मां यमुना जी का विधिवत पूजन और श्रंगार किया गया तत्पश्चात यमुना मैया की भव्य आरती हुई और कलश यात्रा वापिस पवित्र संगम का जल भरने के उपरांत स्थान पर पहुंची और प्रकांड विद्वान् पंडितों के विशेष पूजन कर कथा का शुभारंभ किया गया।
What's Your Reaction?