कदौरा पुलिस ने भटकी महिला को परिजनों से मिलाया

कदौरा/जालौन ऑपरेशन मुस्कान के तहत को आज जनपद जालौन के कदौरा थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बोलने एवं सुनने में असमर्थ है वह अपनी 0 2 वर्षीय बच्ची के साथ चतेला तिराहे पर परचून की दुकान के बाहर बैठी हुई है इस सूचना पर कदौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला के परिजनों की बारे में जानकारी की गई महिला कुछ भी बोलने एवं सुनने से असमर्थ थी अथक प्रयासों के पश्चात पुलिस की सक्रियता के चलते महिला के परिजनों का पता लगाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया महिला एवं बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक इराज राजा एवं उनकी जालौन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा का आभार व्यक्त किया
What's Your Reaction?






