जिला प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

Jun 7, 2023 - 23:19
 0  29
जिला प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में संवासी छात्रों के भोजन/नास्ता, अन्य दैनिक सामग्री आदि को जेम पोर्टल से क्रय करने हेतु जिला प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी प्रधानाचार्य ने प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में बताया कि विद्यालय में प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 का आयोजन कराकर संस्था में सभी कक्षाओं में कुल 265 छात्रों का प्रवेश लिया गया है। इसके लिये 19 मार्च 2023 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 परीक्षा केन्द्रो में कराया गया जिसमे कुल 1848 छात्र सम्मिलित हुये थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 में शिक्षण कार्य पर व्यापक ध्यान दिया जा रहा है, शिक्षकों को शिक्षक डायरी उपलब्ध कराकर उनके कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिक्षकों की व्यवस्था हेतु बताया गया कि विद्यालय में गणित प्रवक्ता, विज्ञान सहायक अध्यापको के पद रिक्त है। परीक्षाफल के सम्बन्ध में हाईस्कूल के परीक्षाफल पर सन्तोष व्यक्त किया गया तथा इसमें और सुधार करने का निर्देश दिया गया। इण्टरमीडिएट परीक्षाफल पर असन्तोष व्यक्त करते हुये इसमें व्यापक सुधार करने तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस सम्बन्ध में चेतावनी दी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रबन्ध समिति की बैठक में कुछ छात्रों को भी प्रतिभाग कराया जाये ताकि विद्यालय के पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त हो सकें। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के पठन-पाठन के सम्बन्ध में छात्रों से फिडबैक गोपनीय रूप से प्राप्त कर अवगत कराया जाये। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाए।प्रधानाचार्य ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की व्यवस्था के सम्बंध में बताया कि संस्था में कुल 14 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (नियमित/आउटसोर्सिंग) कार्यरत है तथा 8 पद रिक्त है, जिसमें इलेक्ट्रीशियन एवं प्लेम्बर की अति आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सभी रिक्त पदों पर तत्काल आउटसोर्सिग से नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण करायें। विद्यालय छात्रावास / संवासी अध्यापको की व्यवस्था के सम्बंध में प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण कक्षो तथा प्रयोगशाला कक्षो का अभाव है इस सम्बन्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि विद्यालय भवन हाईस्कूल स्तर का है तथा मान्यता इण्टरमीडिएट स्तर तक की है। छात्रावास के शौचालय 46 में क्षतिग्रस्त दरवाजों को नया लगवाया गया है। छात्रावास में छात्रों के क्षतिग्रस्त 150 बेडों की मरम्मत का कार्य कराया गया है छात्रों के लिए 150 नये गद्दों का क्रय कर लिया गया है। विधुत व्यवस्था हेतु सोलर पैनाल से छात्रावास एवं विद्यालय के समस्त कक्षों को जोड़ने का कार्य कराया जा रहा है। छात्रावास में प्रयोग हेतु 100 पंखे क्रय कर स्थापित कराये जा रहे है छात्रो के पठन-पाठन हेतु विद्यालय में स्मार्ट कक्ष / टैब लैब का नवीनीकृत / स्थापित किया गया है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निदेशालय से सम्पर्क कर इस समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाये। छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से या मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से सभी व्यवस्थाये शीघ्र ठीक करा ली जाये। इसके अतिरिक्त सभी छात्रो का हेल्थ कार्ड बनवा कर उनका समय-समय पर स्वस्थ परीक्षण कराने के निर्देश जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रों के प्रयोगार्थ दैनिक सामग्री ड्रेस, जूता, चप्पल आदि की आवश्यकता अनुसार वित्तीय नियमो का पालन करते हुए जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow