पुत्री को मारने का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप

Jun 7, 2023 - 23:03
 0  65
पुत्री को मारने का ससुरालीजनों पर लगाया आरोप

कोंच(नदीगांव) थाना नदीगांव के ग्राम वरहा में दिन मंगलवार को एक युवती की फांसी पर झूल जाने से उसकी मौत हो गयी जिस पर युवती के पिता ने ससुरालजनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर पुत्री को फांसी लगाकर मार देने का आरोप लगाया है प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम गायर निबासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम सनेही ने थाना नदीगांव में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने अपनी पुत्री मोहिनी की शादी तीन वर्ष पूर्व ग्राम वरहा निबासी प्रदीप पुत्र वालादीन के साथ की थी और शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने मेरी बच्ची को प्रताड़ित कर मारना पीटना एवं जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया और अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटर साइकिल एवं फ्रिज की मांग करने लगे जिसकी जानकारी मेरी पुत्री ने दी तब मै पुत्री की ससुराल आया और मैने प्रदीप राम कुमार जय सिंह पुत्रगण वालादीन वालादीन पुत्र मुलू राकेश पुत्र मुलू और मुन्नी वाई पत्नी वालादीन से आरजू मिन्नत कर अपनी असमर्थता जताई लेकिन उक्त लोग पुत्री को आये दिन परेशान करते हुए मारपीट करते रहे घटना दिनांक 6 जून 2023 की है जब उक्त लोगों ने मेरी बच्ची की फांसी लगाकर जान ले ली राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस से गरीब की मदद करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow