समाजवादियों ने वीरांगना रानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर किया याद

Jun 24, 2024 - 18:07
 0  36
समाजवादियों ने वीरांगना रानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर किया याद

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार जिला महासचिव जमालुद्दीन की अध्यक्षता में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में गोंडवाना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पर वीरांगना दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया। जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने वीरांगना दुर्गावती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी दुर्गावती का जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कालिंजर किले में चंदेल राजपूत राजा शाह बहम के परिवार में 5 अक्टूबर 1524 को अष्टमी के दिन हुआ था। रानी दुर्गावती के पिता का नाम कीर्ति सिंह चंदेल और माता का नाम महोबा था। अष्टमी के दिन जन्म होने पर इनका नाम दुर्गावती रखा गया ।रानी दुर्गावती का विवाह गोंडवाना के राजपूत राजा संग्राम साहब के गोद लिए पुत्र राजा दलपत शाह से हुआ था। उनके एक बेटा भी हुआ जिसका नाम वीर नारायण था। पुत्र के जन्म के पांच वर्ष बाद उनके पति दलपत शाह का निधन हो गया। पुत्र नाबालिक होने के वजह से रानी दुर्गावती ने गढ़ाराज्य की बागडोर संभाली। उस समय मुगलों का साम्राज्य था। मुगलों से रानी दुर्गावती ने युद्ध किया। युद्ध के दौरान जब रानी दुर्गावती चारों ओर से घिर गई तो उन्होंने 24 जून 1564 में अपनी कटार निकाल कर सीने में घोंप कर अपने प्राणों की आहुति दे दी।आज भी वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि जबलपुर के मंडला रोड बारेला के पास बनी हुई है।वीरांगना दुर्गावती के इस बलिदान को इतिहास में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर समाजवादी लोग उनकी वीरतापूर्ण चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें वीरांगना दुर्गावती के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके नीतियों और सिद्धांतो पर चलकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष उरई इमरान उल्ला, सुरेंद्र राजपूत बरदर,प्रताप सिंह यादव, मैया दीन पांचाल,बृजमोहन अहिरवार, सुनील पाल,लल्ला यादव सभासद,शादाब सभासद,हंस मौखरी,रेखा परिहार ज्ञान स्वरूप राजपूत, शिवनारायण यादव,विमल यादव,सोनू यादव,सुरेश यादव,संजय यादव, अलीम अहमद,आशीष बुंदेला, बृजमोहन विश्वकर्मा, उपेंद्र निपनिया सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow