इंदिरा स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का मनाया गया 75वां स्थापना दिवस
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई(जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने इन्दिरा स्टेडियम उरई में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रान्तीय रक्षक दल का 75वां स्थापना दिवस के अवसर पर परेड समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पीआरडी जवानों द्वारा परेड कर सलामी दी गयी।
जिलाधिकारी ने पीआरडी जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा यह सुरक्षा बल ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है इससे पुलिस विभाग को बहुत ही सहयोग मिलता हैं। शासन द्वारा आपको समय-समय पर सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है जिससे आप अपने कार्यो का अच्छे से निवर्हन कर सके। पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पीआरडी के जवान बड़ी ईमानदारी, लगन व निष्ठा से ट्रैफिक व थानों में मुस्तैदी से शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं, आप अपने कार्यो को भलीभांति निवर्हन कर रहे है, आपका कार्य सराहनीय हैं।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र पटेरिया, पुलिस लाईन पीटीआई नाजिश अली, अन्नत तिवारी, पंकज शिवहरे, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पारस नाथ चैधरी आदि संबंधित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?