एसडीएम ने अवैध मत्स्य आखेट पर रोक लगाने के लिये जिम्मेदारों को दिए निर्देश

कालपी/जालौन वर्षा ऋतु के मौसम में नदियों, तालाबों आदि से अवैध रूप से मत्स्य आखेट को रोकने के लिए एसडीएम कालपी अतुल कुमार ने संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने जनपद के सहायक मत्स्य निदेशक तथा क्षेत्राधिकारी को भी शासकीय पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई है।
उपजिलाधिकारी के द्वारा जनपद के सहायक मत्स्य निदेशक को शासकीय पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया है कि वर्षा ऋतु में नदियों तालाबों, पोखरो आदि में मत्स्य आँखेट करना प्रतिबंधित है। लेकिन कालपी तहसील क्षेत्र की नदियों तालाबों आदि में अवैध मत्स्यआखेट करने की सूचनाये समय समय पर प्राप्त हो रही है। जो बहुत ही खेद जनक है। उप जिलाधिकारी ने जनपद के सहायक मत्स्य निदेशक को प्रेषित पत्र के माध्यम से अपेक्षा की है कि मत्स्य निरीक्षक के पर्यवेक्षण में टीम गठित करके नियमनुसार जांचोपरांत कार्यवाही करते हुए मत्स्य आखेट पर पूरी तरीके से रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने कालपी तहसील के समस्त थानाध्यक्षों को भी मत्स्य आखेट पर पूरी तरोक से रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों एक व्यक्ति यमुना नदी में अवैध मत्स्यआखेट आखेट करने के मामले में इलाकाई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके चालान करने की कार्रवाई की गई थी।
What's Your Reaction?






