कैलिया पुलिस पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) आज कल कैलिया पुलिस रिश्वत के मामले में सुर्खियों में है क्योंकि आये दिन कैलिया पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे हैं जिससे कहीं न कहीं मामला संदिग्ध नजर आ रहा है इसी कड़ीं में दिन शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम खुटेला निवासिनी शारदा देवी पत्नी अवधेश कुमार ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कैलिया पुलिस पर 20 हजार रुपये मकान बनबाने की सुविधा शुल्क के रूप में मांगे शारदा देवी ने एस डी एम को बताया कि मेरा पति पागल है और मैं पैतृक जमीन पर मकान बनवाना चाहती हूं जिसके निर्माण को लेकर पड़ोसी ठाकुरदास पुत्र परमोले कैलिया पुलिस से मिलकर मेरा मकान नहीं बनने दे रहे हैं और जब मै थाने गयी तो मुझसे मकान बनबाने के लिए रिश्वत मांगी गई शारदा देवी ने एस डी एम को गरीबी का हवाला देते हुए मकान बनबाये जाने में बाधा उत्पन्न करने बालों के खिलाफ आदेश पारित किए जाने की मांग की है जिस पर उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एस एच ओ कैलिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित कर दिया है।
What's Your Reaction?






