एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों ने रोपे पौधे

कोंच (जालौन) चमरसेना रोड स्थित शैक्षणिक संस्था विवेकानन्द द ग्लोबल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विशेष साप्ताहिक अभियान दिनांक 21 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित "एक पेड़ माँ के नाम" का सफलतापूर्वक समापन हुआ इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि माँ के प्रति प्रेम और सम्मान को प्रकृति से जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक पहल को जन-सामान्य तक पहुँचाना
भी था कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे और उन्हें अपने माताओं के नाम समर्पित किया विद्यालय प्रांगण मैं छात्रों ने एक पेड़ माँ के नाम की अवधारणा से अविभूत होते हुए पौधे रोपे जिसमें गुलाब नीम गुड़हल अमरूद आदि पौधों का रोपा बच्चों द्वारा किया गया इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष श्रीप्रकाश निरंजन एवं प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार निरंजन ने कहा
कि “माँ और प्रकृति दोनों जीवनदायिनी हैं यह पहल हमारी जड़ों से जोड़ने और भावनात्मक जागरूकता लाने का एक सुंदर माध्यम बनी है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने बच्चों को नारा दिया कि "हर बच्चे का है यह काम, लगाए पेड़ माँ के नाम तो वहीँ उप-प्रधानाचार्या विमलेश चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि "आज यदि जो तुम पेड़ लगाओगे तो कल मिलेगा शुद्ध हवा का खजाना!"
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, ग्रीन शपथ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रमुख रूप से दिखाई दिया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र अंकिता सिंह तान्या अर्पिता अक्षत वेदांश रिद्धि वणिका आदर्श ऋषभ लक्ष्य दिव्यांश दीपाली आनवी आर्यन अक्षय अनिका राधिका सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






