सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत पुलिस ने किया जागरूक, छात्र छात्राओं ने निकली रैली
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच (जालौन)। सड़क सुरक्षा पखवाड़े में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने या जोखिम कम करने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस मथुरा प्रसाद डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने भी इस जागरूकता कार्यक्रम का महत्व समझते हुए इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मार्कंडेयश्वर तिराहे तक गई। इस अवसर पर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह ने कहा कि छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ऐसा कोई काम न करें जिसका सीधा असर परिवार पर पड़े। एसएसआई उदय प्रताप सिंह ने कहा, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान डॉ. टीआर निरजंन, डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, सुधीर अवस्थी, भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार सिंह, राकेश अग्रवाल, राकेश गौतम, डॉ. मनोज तिवारी, डॉ. मधुर लता, डॉ. अल्पना आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?