चेहल्लुम 15 अगस्त को - ग़ौरी

कोंच ( जालौन) तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी ने बताया है कि 29 मोहर्रम को माहे सफर का चाँद नहीं दिखाई दिया न ही कहीं से चाँद देखे जाने की तस्दीक मिली इसलिए इस्लामी साल के दूसरे माह सफर की पहली तारीख 27 जुलाई 1447 हिजरी इतवार को व 20 सफर यानी चेहल्लुम का त्यौहार 15 अगस्त दिन शुक्रवार जुमे को होगा नगर में 14 अगस्त को रात में और 15 अगस्त को दिन में ताजिये निकाले जायेगे।
What's Your Reaction?






