नातिन को दिलवाए जाने की पुलिस से लगाई गुहार

Jul 31, 2025 - 19:29
 0  176
नातिन को दिलवाए जाने की पुलिस से लगाई गुहार

कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला गांधीनगर नकटी माता मंदिर के पास निवासिनी सरोज वर्मा पत्नी राजकुमार ने दिन गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी लड़की भारती की शादी संतोष वर्मा पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चमरसेना के साथ 8 वर्ष पूर्व हुई थी जिसके तीन बच्चे हैं जिसमें से दो बच्चे पति के साथ रहते हैं घटना दिनांक 23 मार्च 2025 की है जब पवन यादव उर्फ बंजारा पुत्र विजय यादव निवासी मोहल्ला जयप्रकाश नगर मेरी लड़की को ससुराल से भगाकर ले गया और उसके साथ डेढ़ साल की बच्ची भी है जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी उक्त मेरी नातिन के साथ मारपीट करता है और उसे जला भी दिया है जिसका बी डी ओ भी मेरे पास है उक्त गुंडा गर्दी के बल पर मेरी बेटी को बंधक किये हुए है और बच्ची को जान से मार देने की बात कहता है अन्यथा मुझे व मेरी पुत्री को जिंदा जला देने की धमकी देता है मुझे डर है कि मेरी नातिन व पुत्री के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है बर्तमान में पवन यादव रावत मुहल्ला यादव चक्की राम प्रकाश यादव के मकान से बगल वाली गली में मास्टर के मकान लहार जनपद भिंड में रह रहा है सरोज ने सी ओ से नातिन परी को उक्त के चंगुल से छुड़ाए जाने व कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow