परिणाम को लेकर पक्ष विपक्ष के भिडा़ रहें समीकरण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन 25 मई राष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा बनाम गठबंधन व अन्य पुरी तैयारी अपने-अपने दमखम से चुनाव लड़कर अपनी अपनी जीत के समीकरण लग रहे हैं जिसमें अधिकांश सीटों पर विशेष तौर दो पक्ष में विशेष घमासान जैसे प्रणाम सामने आ सकते हैं बिलाल अभी दो चरणों के मतदान बाकी है इसके बाद चंद दिन बाद ही प्रणाम सबके सामने होंगे फिलहाल बात करते हैं जालौन लोकसभा सीट की तो यहां मतदान के बाद प्रत्याशी अपनी जीत की वजह बताकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि उनकी जीत कैसे होगी जिसमें सोशल मीडिया पर बनावटी वीडियो सहित संदेशों से आंकड़ों में काफी कुछ फर्क पड़ रहा है जालौन गरौंठा भोगनीपुर सीट पर संपन्न हुए मतदान के बाद विशेष तौर पर दो पक्ष आमने-सामने हैं जिसमें एक पक्ष द्वारा अपनी दावेदारी गुप्त चर्चाओं सहित सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई संदेश तक जारी कर दिया कि उनकी जीत सुनिश्चित है वही दूसरा पक्ष खामोशी से प्रणाम के इंतजार में है नुक्कड़ चौराहों सहित आपकी बैठक के जरिए समर्थकों द्वारा अपने पक्ष की जीत को इसलिए साबित करते नजर आ रहे हैं की क्योंकि उनका कहना है कि चारों तरफ अधिकांश वोट होने के पक्ष में था गया है वहीं दूसरे पक्ष की सुन तो उनका कहना है या प्रणाम का इंतजार करो उन्हें हाराना इतना आसान नहीं है बिलाल उक्त लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आंखों को काफी कुछ बदल कर रख दिया है लगातार रैलियों में दिए गए भाषा में दाने अनजाने हुए कमेंट्स व कभी रियल तो कभी बनावट से जनता जनार्दन के दिमाग को काफी कुछ परिवर्तित किया है और अभी भी सोशल मीडिया में जुवानी तीर व तंज कश्मीर से चुनाव भी युद्ध जैसा ही प्रतीत हो रहा है फिलहाल एक बड़ी हलचल के साथ जारी चुनाव में लहर का असर और बयानों पर घेर रहा विपक्ष में कौन कितना किस पर भारी पड़ेगा यह तो परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा
What's Your Reaction?