अज्ञात बदमाशों ने स्कार्पियो को जलाने का किया प्रयास , पुलिस जांच में जुटी

Aug 17, 2025 - 20:00
 0  142
अज्ञात बदमाशों ने स्कार्पियो को जलाने का किया प्रयास , पुलिस जांच में जुटी

कालपी (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के बाहर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में अज्ञात बदमाशो ने मध्य रात्रि में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान गाड़ी का एक हिस्सा जल गया। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस तथा अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

गनीमत यह रही कि गाड़ी में ज्यादा नुकसान नही हुआ।  पीड़ित गाड़ी मालिक नगर के मुहल्ला इंद्रानगर निवासी राजू पाठक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी को सरकारी अस्पताल के बाहर खड़ी करके चले गए। देर रात करीब 2 वजे अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अस्पताल में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने जोरदार धमाका सुना। कर्मचारी तथा आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया।

 गाड़ी के आगे का एक हिस्सा जल गया।रात में ही फायर ब्रिगेड तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। समझा जाता है कि पहले से ही योजना बनाई गई होगी क्योंकि बदमाशों ने घटनास्थल के समीप में स्थित पैथोलॉजी तथा मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के केबिल को काट दिया व कुछ की दिशा बदल दी जिससे वह कैमरें में कैद न हो जाये। सुबह जब उन्होंने घटना का पता चला चला तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, वही पुलिस उक्त मामले की जांच करने में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की कारगुजारी उजागर हो सकती है।

फोटो - क्षतिग्रस्त स्कार्पियो कार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow