कोंच कोतवाल अजीत सिंह ने केवल एक दिन में चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की मोटरसाइकिल

कोंच (जालौन) नगर में मोटरसाइकिल चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी था और इसी कड़ी में बीते दिन रामलीला मैदान के पास कटरा बाजार से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी लेकिन नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह की तत्परता के चलते कुछ घंटे में ही मोटरसाइकिल चोरी का सुराग लगा लिया गया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया जिस पर प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को गठित टीम द्वारा पंजीकृत 184/25 धारा 303(2)बी एन एस के अभियुक्तगण द्वारा वादी जीतेन्द्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह निवासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर की एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल नम्बर यू पी 92 एस 9586 कलर ब्लैक चोरी कर लेने से सम्बंधित प्रकाश में आये अभियुक्त चांद बाबू पुत्र इकबाल मंसूरी व कीरत यादव उर्फ विट्टू पुत्र मुलायम सिंह निवासी गाना ग्राम पड़री के कब्जे से एक आदत मोटरसाइकिल बरामद करते हुए धारा 317(2)बी एन एस की बढोत्तरी की गई वहीं अभियुक्त चाँद बाबू के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 वॉर मय दो जिंदा कारतूस की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया उक्त लोगों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक मय हमराह शामिल रहे।
What's Your Reaction?






