भतीजे ने चाची की कर दी मारपीट

Oct 10, 2025 - 19:21
 0  145
भतीजे ने चाची की कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा में विधवा महिला के गाटा संख्या 1220 में दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को बिधुत कनेक्शन ट्यूबवेल हेतु बिधुत पोल चकरोड पर लगाये जा रहे थे लेकिन महिला के भतीजे को यह नागबार गुजरा और उसने अपनी चाची को बाल पकड़कर पटककर मारपीट कर दी।

            उक्त के संबंध में दिन शुक्रवार को ग्राम महेशपुरा निवासिनी कुसमा देवी पत्नी स्व. लाखन सिंह ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे कोई पुत्र नहीं है और मेरे दो पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है और मेरे जीवकोपार्जन के लिए कृषि भूमि है लेकिन विद्युत पोल गाड़ने के दौरान मेरे भतीजे माखन सिंह पुत्र महादेव ने लड़ाई झगड़ा करते हुए मुझे बाल पड़कर पटक दिया और मुझे थप्पड़ों से मारा औऱ उक्त ने गाली गलौज करते हुए लोगों को भगा दिया मेरा भतीजा मेरे अकेलेपन का फायदा उठा रहा है कुसमा देवी ने एसडीएम से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए विद्युत पोलों के गाड़ने में बाधा उत्पन्न न किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow