डी एम ने खाद बितरण केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) दिन सोमवार को जिले से आए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के साथ खाद बितरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों से सीधे संवाद किया और खाद बितरण प्रणाली दुरुस्त रखने के निर्देश दिए उन्होंने शिकायत मिलने पर कार्यवाही की भी बात कही।
डीएम व एसडीएम में जुझारपुरा सोसाइटी व क्रय विक्रय खाद बितरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्ट्रर खाद के उठान व बितरण प्रणाली की जांच करते हुए समय से किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने सीधे किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना जिस पर जिलाधिकारी ने सोसायटियों के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन स्टॉक और बितरण अपडेट किये जायें और किसानों को खाद मिलने में कोई परेशानी न हो और न ही किसी प्रकार की अनियिमितता बरती जाए अन्यथा शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी हमें किसानों जा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कृषि कार्य हेतु खाद किसानों की प्रथम आवश्यकता है इस दौरान सचिव प्रियंका पांडे विनोद कुमार राजकुमार शर्मा आंकिक राजेश शुक्ला महेंद्र झा राम अनुग्रह बिमल कुमार यागिक सहित किसान तिलक कुशवाहा अखलेश राहुल दुर्गेश चंद्रपाल रामपाल मानवेंद्र सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






