1लाख 63 हजार कृषि गाटा संख्याओं का हुआ एग्री स्टेग़ सर्वे का कार्य पूरा।

कालपी (जालौन) तहसील कालपी के 242 ग्रामों में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को खरीफ फसल का एग्री स्टेग़ सर्वे का सभी एक लाख 63 हजार भूमि की गाटाओ का कार्य पूरा कर लिया गया है।
विदित हो कि राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर फसलों का सर्वे का कार्य शुरू किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक एवं कंप्यूटरीकृत सिस्टम के माध्यम से खरीद की फसल एग्री स्टेग का सर्वे के काम के लिए एसडीम तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, तहसीलदारो चंद्र मोहन शुक्ला, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र आदि के अलावा कृषि विभाग, राजस्व तथा विकास विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने बताया कि कालपी तहसील में 244 राजस्व गांव आते हैं जिनमे दो ग्रामों पाली तथा गढ़ी तगा में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। इस वजह से तहसील क्षेत्र के 242 राजस्व ग्राम में 1 लाख 63 हजार 611 गाटा में खरीफ फसल का एग्री स्टेग सर्वे का कार्य कराया गया है।
फोटो - एसडीएम तथा तहसीलदार
What's Your Reaction?






