एसपी की अगुवाई में पुलिस जवानों का कालपी में पैदल मार्च, सुरक्षा व्यवस्था परखी

कालपी जालौन आगामी दीपावली आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर में पुलिस जवानों ने धर्म स्थलो के आसपास,सार्वजनिक स्थानों तथा सड़कों में पैदल मार्च किया।इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का घूम घूम कर जायजा लिया ।
आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों को कुशलता पूर्वक निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतें हुए है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बीती शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अगवाई में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कार्यवाहक कोतवाल/ वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह,टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल पुलिस जवानों ने कालपी नगर के हाइवे चौराहे, फुल पावर चौराहा ,बाईपास, हाईवे सर्विस लेन, जुलैहटी मार्केट के अलावा धर्मस्थलों के आसपास घूम घूम कर पैदल मार्च किया। जगह-जगह पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद स्थापित कर जानकारियां ली। फुट मार्च के दौरान रास्ते में संदिग्ध लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की गई। इस मौके पर बिपलेद्र कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार के अलावा सिपाही शामिल रहे। कालपी नगर में दीपावली को पर्व को भीड़ भाड़ रहती है। पुलिस जवानों के पैदल मार्च करने से नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हुआ। दीपावली के पर्व तक पुलिस जवानों को चौकसी बरतने के निर्देश भी दिये गये है। पुलिस ने बाजारों में भ्रमण कर सतर्कता बढ़ा दी है।
फोटो - पैदल मार्च करते जवानों के साथ एसपी
What's Your Reaction?






