सड़क किनारे झाड़-झंखाड़ ने बढ़ाई मुश्किलें क्रासिंग के दौरान हो रही दिक्कतें

Oct 12, 2025 - 18:48
 0  24
सड़क किनारे झाड़-झंखाड़ ने बढ़ाई मुश्किलें क्रासिंग के दौरान हो रही दिक्कतें

कोंच (जालौन) कोच जालौन मुख्य मार्ग पर दोनों ओर खड़े झाड़-झंखाड़ और पेड़ों के कारण राहगीरों एवं बाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन रविवार को ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे उगी झाड़ियां और पेड़ अब इतने बड़े हो गए हैं कि आने-जाने वाले वाहनों को क्रासिंग करने में दिक्कत होती है क्योंकि रात के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

          ग्राम पचीपुरा निवासी अवध किशोर तिवारी ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह झाड़ियां लटक रही हैं जिससे दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है कई बार छोटे वाहन इन झाड़ियों में फंस जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते है।

     भाकियू यूनिट अध्यक्ष कौशल किशोर गोविंद दिनेश वर्मा पन्ना लाल उमाकांत कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क के दोनों ओर की झाड़ियां और पेड़ कटवाए जाएं ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके और हादसों पर रोक लग सके। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों की सफाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है। प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow