जर्जर पिण्डारी मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू

Oct 14, 2025 - 17:16
 0  23
जर्जर पिण्डारी मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू

कोंच (जालौन) एक लंबे इंतजार के बाद हाटा से महंत नगर मोड़ तक अति जीर्ण शीर्ण सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो ही गया जिसके निर्माण कार्य में समाचार पत्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई तब कहीं जाकर डी एम के निर्देश पर पी डब्ल्यू डी बिभाग हरकत में आया।

             कोंच पिण्डारी मार्ग महंत नगर के नजदीक अति गम्भीर अवस्था में हो गया था जिसके चलते आये दिन बालू के डम्फर फंसकर रास्ता जाम कर देते थे इसके कारण स्कूली बच्चे कर्मचारी व राहगीर इस जाम में फस जाते थे और घण्टों इंतजार के बाद वह अपने गन्तव्य पर पहुंच पाते थे जिसका समाचार प्रकाशन लगातार समाचार पत्रों द्वारा किया गया तब कहीं जाकर प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने लोक निर्माण बिभाग टीम।को निर्देशित किया जिसमें अनुपालन में दिन मंगलवार को इस खराब पड़े मार्च के निर्माण कार्य शुरू हो गया वहीं स्थानीय राहगीरों ने मीडिया का आभार जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण से जाम की झाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन आसान होगा वहीं नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि अब यह मार्ग जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow