प्रधान की लापरवाही पड़ रही किसानों पर भारी, अन्ना जानवर चर गए धान की फसल
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम परेथा निवासी रामपाल पुत्र कल्यान ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम में स्थित गौशाला के जानवरों को प्रतिदिन अन्ना छोड़ दिया जाता है जिससे अन्ना जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते है जब उक्त के सम्बंध में ग्राम प्रधान से कहा तो उन्होंने बरेदी साथ जाने की बात कहते हुए अपनी फसल रखाने की बात कही जबकि बरेदी अपने कार्य मे व्यस्त हो जाता है और जानवर नुकसान पहुंचाते हैं इसी के चलते हमारी एक बीघा धान की फसल को अन्ना जानवर चर गए जिससे मेरी फसल नष्ट हो गयी रामपाल ने एस डी एम से ग्राम में अन्ना जानवरों को गौशाला में बंद करवाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?