पालिका ने मंदिर के पास करवाया कचरा डंप, भक्तों में नाराजगी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ परिसर से महज कुछ मीटर दूर पालिका परिषद द्वारा लगाये गये कूडे के ढेर से उठ रही दुर्गन्ध से आस्थावान परेशान है। पालिका के इस कारनामे से उनमे आक्रोश भी पनप रहा है। सूत्रो के मुताबिक नगर पालिका परिषद कालपी ने मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ से कुछ दूर रोड के किनारे कूडा डालना शुरू किया है जँहा प्रतिदिन कई ट्राली कूडा डाला जाता है हालाकि बरसात से पहले इस कूडे के ढेर से कोई परेशानी नही थी। लेकिन बरसात का पानी जाने के बाद उसकी दुर्गन्ध मन्दिर परिसर तक आ रही है जिससे आस्थावान परेशान है। उक्त मुहल्लां निवासी कोमल ठाकुर, संदीप सिंह,ईलू मिर्जा,गुडडू महाराज के अनुसार पालिका का मन्दिर के पास कूडा डालना ठीक नहीं है इससे आस्थावानो को काफी परेशानी हो रही है। उनके मुताबिक अगर शीघ्र ही पालिका द्वारा कूडा डालना वन्द नही कराया गया तो आस्थावान और मुहल्ला निवासियों का आक्रोश भडक सकता है।
What's Your Reaction?