हरियाली तीज पर सखी ग्रुप की सदस्यों ने गए मंगल गीत, रंगारंग कार्यक्रम और भोलेनाथ की झांकी रही आकर्षक का केंद्र ,तुलसी पौधे किए गए भेंट

Aug 19, 2023 - 18:49
 0  43
हरियाली तीज पर सखी ग्रुप की सदस्यों ने गए मंगल गीत, रंगारंग कार्यक्रम और भोलेनाथ की झांकी रही आकर्षक का केंद्र ,तुलसी पौधे किए गए भेंट

 

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा आज दिनांक 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से क्रॉनिक एकैडमी, औरैया में हरियाली तीज कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका शांति गुप्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं शारदा देवी द्वारा मंच पर विराजमान भोले बाबा व माता पार्वती की मनोहारी झांकी की पूजा अर्चना व आरती का गुणगान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, हरे परिधानों से खूब सज धज कर शाखा की सदस्यों ने वन मिनट शो, नृत्य, भजनों व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खूब धमाल किया, भोले बाबा व माता पार्वती की अद्भुत मनोहारी झांकी लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रही थी शहर के उदीयमान बच्चों द्वारा मनमोहन झांकी व शिव तांडव तथा धार्मिक प्रस्तुतियाँ लोगों के मन को मंत्रमुग्ध कर रही थी, शाखा की सदस्यों ने ढोलक की थाप पर भोले बाबा के भजनों का गुणगान किया, कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति में ऐसे कई त्योहार हैं जो परिवार और जीवनसाथी की मंगल कामना के भाव से जुड़े हुए हैं, मुख्य अतिथि शांति गुप्ता ने कहा कि हरियाली तीज मुख्य रूप से महिलाओं का पसंदीदा त्यौहार है जो जीवन में प्रेम स्नेह की सुगंध और आपसी समन्वय के उत्साह का प्रतीक है, यह पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं शारदा देवी ने बताया कि प्राचीन कथानुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर जप तप किया था जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें श्रावण शुक्ल तीज के दिन माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था तभी से माता पार्वती के भगवान शिव से पुनर्मिलन की स्मृति में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, आज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए उपवास रखकर विधि विधान से शिव गौरी की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करती हैं कि उन्हें भी माता पार्वती जैसा अखंड सुहाग का वरदान मिले तथा अपने पति के दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की मनोकामना करती हैं, शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई व पूजा पोरवाल ने अतिथियों व बच्चों को उपहार भेंट करते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दामिनी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काजल पोरवाल, वर्षा अग्रवाल, बबिता गुप्ता, रजनी गुप्ता, महिमा अग्रवाल, अनीता पोरवाल, मृदुला, मंगल शुक्ला, गुड्डन गुप्ता, एकता पोरवाल, प्रभा गहोई, उर्मिला शुक्ला, नीलम बिश्नोई, कृष्णा, शोभना वर्मा, मीना चड्ढा, सीमा सोनी, माधुरी गुप्ता, ममता बिश्नोई आदि एक सैकड़ा सदस्य मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow