बिहारी घाट में पतंजलि योग समिति के शिविर का हुआ आयोजन

Aug 19, 2023 - 18:44
 0  83
बिहारी घाट में पतंजलि योग समिति के शिविर का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी शनिवार की सुबह महिला पतंजलि योग समिति जनपद जालौन के तत्वाधान में यमुना नदी कालपी के तट में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर हरिद्वार से पधारी योग शिक्षकाओ ने निरोगी रहने के लिए तमाम प्रकार की जानकारियां देते हुए जागरूक किया

सुलह 6 बजे से यमुना नदी के किनारे स्थित विख्यात धर्मस्थल बांके बिहारी धाम आयोजित शिविर में जनपद की मशहूर योग शिक्षिका रजनी पाल ने तमाम प्रकार का योग का प्रदर्शन करके उपस्थित लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराई हरिद्वार पतंजलि संस्थान से पधारी विख्यात महिला योगाचार्या वंदना वर्धवाल ने योग का प्रदर्शन करते हुए कहा कि जुकाम, बुखार, बदन दर्द, किडनी, लीवर, कैंसर आदि जटिल बीमारियों को खत्म करने के लिए योग अब साधन बन चुका है लाखों रुपए के इलाज से जो बीमारियां ठीक नहीं हो पाती हैं वह बीमारियां योग के माध्यम से सही हो सकती हैं उन्होंने तमाम प्रकार की योग संबंधी जानकारियां देकर जागरूक किया आलमपुर निवासिनी शिक्षिका रजनी पालने बताया कि पहले मैं भी बीमारी से ग्रसित थी मैंने हरिद्वार में योग की शिक्षा ग्रहण की पहले मैंने योग के माध्यम से खुद की बीमारी को खत्म किया इसके बाद मेरी सासू मां भी योग के माध्यम से बीमारियों से निजात पा सकी है कार्यक्रम के आयोजन करने में समाजसेवी संस्था घुमंतू हसन्तू क्लब के संस्थापक जय खत्री ने बताया कि संस्था के माध्यम से योग के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि कालपी की शिक्षिका निधि निगम के द्वारा बिहारी धाम में आगामी 23 अगस्त से शाम 5 बजे से 6 बजे तक योग की कक्षा रोजाना आयोजित कराई जाएगी नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि योग के लिए जो भी आवश्यक ज़रूरतें होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा उमाशंकर पुरवार,रामाश्रय सोनी पुरुषोत्तम गहोई, सलीम अंसारी समेत भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow