नियुक्त पीठासीन मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अगस्त से
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चाँदनी सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत रिक्त पद उप निर्वाचन माह अगस्त/सितम्बर 2023 में नियुक्त पीठासीन/मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के आडीटोरियम हाल में प्रशिक्षण दिनांक 28.08.2023 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण, दिनांक 02.09.2023 को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
अतः लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-160 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एतदद्वारा मैं चाँदनी सिंह, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जालौन, त्रिस्तरीय पंचायत रिक्त पद उप निर्वाचन माह अगस्त/ सितम्बर 2023 में नियुक्त मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण तिथियों (दिनांक: 28.08.2023 एवं 02.09.2023) के लिए राजकीय मेडिकल कालेज उरई (जालौन) का ऑडीटोरियम हाल एवं परिसर को समस्त आधारभूत सुविधाओं सहित अधिग्रहीत करती हूँ।
तत्क्रम में प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई (जालौन) को निर्देशित किया जाता है कि उक्त भवन व परिसर में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए यथासमय मुख्य विकास अधिकारी जालौन स्थान उरई / प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी / कर्मचारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उक्त प्रयोजन हेतु कोई शुल्क / किराया देय नहीं होगा।
What's Your Reaction?