गाँव से दूर कोटे की दुकान बनने से ग्रामीणों में पनप रहा जनाक्रोश

Sep 4, 2023 - 18:53
 0  73
गाँव से दूर कोटे की दुकान बनने से ग्रामीणों में पनप रहा जनाक्रोश

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के कदौरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम मटरा में गाँव की पार्टी बंदी गाँव के विकास को प्रभावित ही नहीं कर रही बल्कि प्रधानी की पार्टी बंदी में जनता पिस रही है ग्रामीणों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो सुलग रही चिंगारी कभी भी आग के रूप में विकराल रूप दिखला सकती है! 

विकासखंड कदौरा क्षेत्र के ग्राम मटरा के निवासी कारेलाल कोटेदार ने बताया कि ग्राम मटरा में कोटे की पक्की दुकान बननी है जिसकी जगह को लेखपाल द्वारा चिन्हित किया गया है वह गांव के बाहर है वह असुरक्षित जगह है यदि उसमें कोटे की दुकान बन गई तो अराजक तत्व रात में सेंधेमारी कर के खाद्य सामग्री चुरा सकते हैं जिससे सरकारी खाद सामग्री की अपूर्ण क्षति होगी कोटा के लिए सुरक्षित जगह जूनियर हाई स्कूल के पास अगल- बगल के ग्राम सभा की परती भूमि पड़ी है जिसमें कोटे की दुकान का निर्माण कराया जा सकता है जिसमें ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति भी नहीं है जिस जमीन की उच्च स्तरीय  

जांच करवा कर लेखपाल द्वारा चिन्हित की गई गाँव के बाहर वाली जमीन को हटवाकर उपरोक्त जूनियर हाई स्कूल के पास कोटा की दुकान का निर्माण करवाया जाय जो जनहित में है

कारेलाल ने बताया कि गाँव के अंदर वाली जगह को पहले लेखपाल ने जांच में सही बताया था लेकिन फिर ऐसी क्या वजह सामने आई जो गाँव के अंदर और फिर जगह भी ग्राम समाज की तो फिर दूसरी जगह क्या लेखपाल के द्वारा ले देकर उस जगह छोड़कर अन्य जगह चिन्हित कर दी गई लेख पाल और प्रधान की सांठ गांठ की चर्चा पूरे गाँव में हैं और दोनों के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी पनप रहा है ग्रामीणों ने कहा कि जब ग्राम समाज की भूमि गाँव के अंदर है तो गाँव के बाहर दूर क्यों जगह का प्रस्ताव दिया जा रहा जबकि यदि दुकान गाँव के अंदर बस्ती में बनेगी तो उपभोक्ताओं को भी आसानी रहेगी यदि समस्या का निदान न हुआ तो ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील प्रशासन से भेंट कर समस्या से अवगत कराएंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow