कुर्मी समाज की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) पटेल समाज जनपद जालौन की नियमित त्रैमासिक बैठक बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के तत्वावधान में दिनांक 27 अगस्त 2023 को प्रातः 11.30 बजे से ग्राम सचिवालय पचीपुरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र मासाब जुझारपुरा ने तथा संचालन पूर्व महामंत्री श्री राकेश कुंवरपुरा ने किया। बैठक में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर पटेल, जिलाध्यक्ष झांसी श्री गोटीराम पटेल एवं जिलाध्यक्ष भिंड श्री बाबूसिंह पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में विविध विषयों पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए। अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री अवधेश पटेल प्रधान प्रतिनिधि पचीपुरी ने जनपद के विभिन्न ग्रामों से पधारे समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। अगली त्रैमासिक बैठक दिनांक 26 नवंबर 2023 में ग्राम क्यामदी जालौन में आयोजित की जाएगी।
What's Your Reaction?






